वीजा के लिए दी रकम वापस मांगने पर किया हमला
काशीपुर। विदेश जाने के लिए वीजा तैयार कराने के लिए जमा की गई रकम वापस मांगने पर आईलेट्स के संचालक और उसके साथियों ने दो लोगों के साथ मारपीट की और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित पक्ष ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराकर मामले की सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी है। लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में गांव कुंडेश्वरी निवासी देवांश त्यागी पुत्र योगेंद्र त्यागी ने कहा है कि वह बाजपुर रोड स्थित एक आईलेट्स से कोचिंग कर रहा था। बाद में उसने विदेश जाने के लिए आईलेट्स में फाइल लगाई। संचालक ने उससे 2़15 लाख रुपये ले लिए, लेकिन आईलेट्स के संचालक ने उसकी फाइल पर कोई काम नहीं किया। तकादा करने पर वह टाल मटोल करता रहा। बाद में उसने दो लाख रुपये की रकम वापस कर दी। बकाया 15 हजार रुपये लेने के लिए संचालक ने उसे इंस्टीट्यूट बुलाया। इस पर वह अपने मित्र अमितेश के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद आईलेट्स संचालक और उसके साथियों ने लाठी-डंडों और रड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। हमलावरों ने उसके साथी का मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।