बैडमिंटन में अतुल्य और सचिन की जोड़ी बनी विजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अंतर्गत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बुधवार को आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में अतुल्य और सचिन, बालिका वर्ग में सलोनी और भूमिका की जोड़ी विजयी रही। जूनियर बालक वर्ग में अभिनव नेगी और अभिनव उनियाल बालिका वर्ग में वैष्णवी और आयुषी बुड़ाकोटी की जोड़ी विजेता रही। इस अवसर पर श्रीमती ममता कैंथोला, मंजू गुसाईं, कल्पना रावत, राकेश नेगी, राजेश अंथवाल, नीरज कुकरेती, कविता जजेडी, मीना थलेडी, ज्योति केड़ियाल, पूनम तिवारी, मीनाक्षी थपलियाल, मालती पोखरियाल, गीता रावत, तुषार गुसाईं सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।