फिजियोथेरेपी कैंप में 59 मरीजों की जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महंत इंद्रेश चरण दास की जयंती एवं उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सनेह क्षेत्र के अंतर्गत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल द्वारा संचालित पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर सहयोग से हड्डियों की बीमारियों का चेकअप और फिजियोथेरेपी का नि:शुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें 59 लोगों ने अपनी जांच कराई।
कैंप का उदघाटन प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा शर्मा, डॉ. शिवि शर्मा, डॉ. कुणाल बिजल्वाण ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पैरामेडिकल टीम की डॉ. शिवि शर्मा, डॉ. कुणाल बिजल्वाण ने कैंप के दौरान 59 मरीजों का चेकअप किया। कैंप के आयोजन में पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल का विशेष सहयोग रहा। मरीजों की जांच में कल्याणी चौहान, सार्थक अग्रवाल ने सहयोग किया।