अवैध खनन रोकने को एंटी माइनिंग टीम का गठन
– एसडीएम ने गठित की एंटी माइनिंग टीम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार-भाबर क्षेत्र की नदियों में लगातार हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने को एसडीएम कोटद्वार अर्पणा ढौडियाल ने एंटी माइनिंग टीम का गठन कर दिया है। यह टीम 24 घंटे कौडिया चेक पोस्ट पर नजर रखेगी।
कोटद्वार की सुखरौ और भाबर क्षेत्र की मालन नदी में ट्रैक्टर ट्रालियों और डंपरों से अवैध खनन का ढुलान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत लगातार प्रशासन को मिलती रहती है। अवैध खनन के इन वाहनों पर कई बार एसडीएम और तहसीलदार की ओर से कार्रवाई की गई, लेकिन नदियों से अवैध खनन लगातार जारी है। अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को एसडीएम अर्पणा ढौडियाल ने एक एंटी माइनिंग टीम का गठन कर दिया है। जिसमें एक उपनिरीक्षक, तहसीलदार, खनन अधिकारी, वन विभाग के कर्मचारी और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा। यह टीम 24 घंटे कौड़िया चेकपोस्ट पर निगरानी रखेगी। इसके साथ ही कौड़िया चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी टीम द्वारा ली जाएगी। स्थानीय प्रशासन की इस पहल से अवैध खनन पर काफी हद तक रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है। उपजिलाधिकारी अर्पणा ढौडियाल की यह पहल अगर परवान चढ़ी तो कोटद्वार की नदियों में दिन रात होते अवैध खनन पर रोक लगाई जा सकती हैं।