एवन फुटबाल क्लब बना हाई स्कूल हीरोज लीग कप का चैंपियन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वर्गीय सुनीत बिष्ट की स्मृति में आयोजित हाई स्कूल हीरोज फुटबॉल लीग कप का खिताब एवन फुटबाल क्लब ने जीता। मुख्य अतिथि सुनील रावत एवं विशिष्ट अतिथि गिरिराज सिंह रावत द्वारा विजेता टीम को मेडल एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
सोमवार को चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला एवन फुटबॉल क्लब भाबर एवं आरपी फुटबॉल अकेडमी तेलीपारा के मध्य खेला गया। मैंच का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। निर्धारित समय तक खेल 0-0 की बराबरी पर रहा। अतिरिक्त समय के खेल के बाद फैसला टाई ब्रेकर के द्वारा निर्धारित हुआ। जिसमें सडन डेथ में एवन फुटबॉल क्लब ने 6-5 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी अर्पित को गोल्डन बूट, ओम रावत को गोल्डन हॉल, आदित्य तिवारी को गोल्डन ग्लब एवं कार्तिक रावत को उदीयमान खिलाड़ी के रूप में फुटबॉल कोच महेंद्र रावत ने पुरस्कृत किया गया। सुरदीप गोसाई, गोपाल जसोला द्वारा उपविजेता टीम को मेडल व ट्राफी प्रदान की गई।