अभाविप ने रखा जिले के 650 स्थानों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 15 अगस्त के मौके पर पूरे देश में गांव-गांव तिरंगा फहराने का काम करेगा। इसके लिए एबीवीपी पौड़ी विभाग भी जिले के 650 स्थानों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है। यहीं नहीं एबीवीपी 15 अगस्त के मौके से पौड़ी जिले में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करेगा। एबीवीपी के केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य रितांशु कंडारी एवं प्रदेश सह मंत्री संदीप राणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि एबीवीपी 75वें स्वतंत्रता दिवस पर गांव-गांव में तिरंगा पहरायेगा। इसके लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता गांव-गांव में इस मुहिम की तैयारियों में जुट गये हैं। उत्तराखंड में एबीवीपी ने चार हजार 675 स्थानों पर झंडा पहरायेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से एबीवीपी पौड़ी जिले के विभिन्न स्थानों पर देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसमें सैनिकों का सम्मान, खेलकूद प्रतियोगिताएं, तिरंगा रैलियां जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। एबीवीपी के रितांशु कंडारी एवं संदीप राणा ने कहा कि प्रदेश भर में एबीवीपी छात्रों की समस्याओं के समाधान एवं शिक्षा के उत्थान के लिए लगातार कार्यक्रम एवं संघर्ष के लिए तत्पर है। पत्रकार वार्ता में विभाग संगठन मंत्री पृथ्वी सिंह राणा, अभिषेक थपलियाल, राहुल पंवार, दीपक चौधरी, मुकेश पुंडीर, तन्मय रतूड़ी, हिमांशु भट्ट आदि मौजूद थे।