महाविद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्व. जीवानंद कलावती जोशी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राजकीय महाविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था ने अन्य विद्यार्थियों को भी बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
रविवार को आयोजित बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने सर्वोच्च अंक पाने वाली पूजा रावत, सिद्धांत जजेड़ी, आदिति भाटिया व स्वाति थपलियाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में दस दिव्यांगजनों व निर्धन परिवारों को आर्थिक मदद भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. नंद किशोर ढौड़ियाल ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से लगातार समाज सेवा की जा रही है। कहा कि समाज को बेहतर दिशा में ले जाने व असहाय लोगों की मदद के लिए अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर सत्यप्रकाश थपलियाल, डॉ.मंजू कपरवाण, चक्रधर शर्मा, प्रकाश चंद्र कोठारी, जेपी जदली, एसपी कोटनाला, वीवी जोशी, विजेंद्र सिंह नेगी, चंद्र प्रकाश नैथानी, गोविंद डंडरियाल, मोहन भारती, डॉ.मनोरमा ढौडियाल, सुनीता बिट, लक्ष्मी डोबरियाल, मुन्नी काला, डा.पद्मेश बुड़ाकोटी, रवींद्र जजेड़ी, जेपी ध्यानी, जेपी भारद्वाज, मुन्नालाल मिश्रा, सुदीप बौठियाल, बहादुर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।