गांधी जयन्ती पर मतदाताओं को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शनिवार को गाँधी जयंती के अवसर पर श्री गुरूरामराय पब्लिक स्कूल लालपानी में ध्वजारोहण के पश्चात मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बच्चों को ऑनलाइन गूगल मीट द्वारा शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन चरित्र के विषय में बताते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा शर्मा ने अपने वक्तव्य में सभी को गाँधी जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गाँधी जी सत्य और अहिंसा के प्रवर्तक थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई इन्ही दो शस्त्रों के बल पर हासिल की इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों के द्वारा “हिमालय बचाओ “अभियान के तहत जो थैले बनाये गए थे, इस मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए वो थैले लालपानी क्षेत्र की दुकानों में वितरित किये गए ताकि वे ग्राहक को “पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर श्रीमती स्वराज पंवार, मीना थलेड़ी, कविता जजेड़ी, मिनाक्षी थपलियाल , पूनम तिवारी, ज्योति केडियाल, मालती पोखरियाल, कल्पना रावत , नीरज कुकरेती, प्रकाश गौनियाल , बृजेन्द्र नेगी, अरविन्द भारद्वाज, मनदीप नेगी तथा विद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।