एड्स से बचाव को जागरूकत जरूरी
विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विश्व एड्स दिवस पर ग्रामीण हिमालय अध्ययन एवं संरक्षण संस्था की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। सदस्यों ने एड्स से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक बताया।
संस्था की ओर से गाड़ीघाट स्थित जेपी इंटर कॉलेज से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इससे पूर्व अर्बन हेल्थ सेंटर गाड़ीघाट के डा.सारंग राकेश ने बताया कि एड्स से बचाव को आमजन का जागरूक होना अति आवश्यक है। हमें अधिक से अधिक लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना होगा। इसके उपरांत विकास नगर, गिवईस्रोत, ग्रास्टनगंज, रतनपुर से होकर रैली वापस गाड़ीघाट में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रधानाचार्य कैलश चंद्र कुकरेती, कुलदीप रमोला, सुभाष बहुगुणा, लक्ष्मी थपलिया, प्रीति बिष्ट, रश्मि बिष्ट, दीपक कुमार, गोपाल दत्त, चंद्र कला, लखपत सिंह, महिपाल सिंह, पूजा आदि मौजूद रहे। वहीं, एड्स दिवस पर पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि एड्स एक लैंगिक संचारित रोग है। एड्स के बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। कहा कि आमजन को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर विज्ञान शिक्षक लक्ष्मण सिंह रावत आदि मौजूद रहे।