कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
दी हिल्र्स वैलेटिस कैंसर सेंटर बिजनौर ने चलाया अभियान
कोटद्वार वासियों को नि:शुल्क दिया कैंसर परामर्श
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दी हिलर्स वैलेटिस कैंसर सेंटर बिजनौर की ओर से कोटद्वार वासियों को नि:शुल्क कैंसर परामर्श दिया गया। कहा कि कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में पहली बार लोगों को नि:शुल्क कैंसर परामर्श दिया गया। कैंसर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. गौरव शर्मा ने लोगों को कैंसर से बचाव की जानकारी दी। आयोजित कैंप में कोटद्वार के साथ ही लैंसडौन, हरिद्वार, देहरादून सहित आसपास के लोग पहुंचे हुए थे। कैंप में कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या करीब सौ के पार थी। कैंप में खून से बनने वाले कैंसर, हड्डी का कैंसर, मुंह व छाती का कैंसर, ब्रेन ट्यूमर आदि का परामर्श दिया गया। कैंप के दौरान खुशी हेल्थ केयर सेंटर के स्वामी एवं वरिष्ठ डा. राजीव ने कैंप में आए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य की सलाह दी। कहा कि हमें बीमारी को छिपाने के बजाय इसका उपचार करवाना चाहिए। इस मौके पर सेंटर मैनेजर शिखा भट्ट आदि मौजूद रहे।