कोटद्वार-पौड़ी

जागरूकता ही महिलाओं का सबसे बड़ा शस्त्र

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शनिवार को गौरा शक्ति एप विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसएसआई जगमोहन रमोला ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में महिलाओं को अनेक अधिकार दिए गए है। महिला अपराधों के नियंत्रण व उन्हें रोकने के लिए महिलाओं को स्वयं जागरूक होने की आवश्यकता है। जागरूकता ही महिलाओं का प्रबल शस्त्र है।
कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने किया। प्राचार्य ने कहा कि जागरूकता ही महिलाओं का सबसे बड़ा शस्त्र है। डॉ. तनु मित्तल ने सभी छात्राओं को गौरा शक्ति ऐप डाउनलोड कराकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही बचाव है। आज के युवा सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं परंतु जानकारी के अभाव में आज भी ऐसे जरूरी ऐप से अनभिज्ञ है। इस दौरान दो छात्राओं ने ऐप के विषय में प्रश्न करते हुए कहा कि वह कैसे माने की पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। जिस पर कायक्रम की संयोजक डॉ. तनु मित्तल ने छात्रा के फोन से 112 नंबर डायल करवाया। 112 नंबर डायल करने के 12 मिनट बाद छात्रा को कॉल आ गया और अगले 28 मिनट में कोतवाली कोटद्वार से एसएसआई जगमोहन रमोला, एसआई दीपा मल महाविद्यालय परिसर में पहुंचे। उपनिरीक्षक दीपा मल ने छात्राओं को गौरा शक्ति ऐप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जागरूकता बहुत जरूरी है। महिलाएं कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझे। इस अवसर पर डॉ. कविता रानी, छात्र गौरव, अजय, अभिषेक, संतोषी, नितिन भंडारी, प्रियंका, पूनम, मीनाक्षी, भगवती, निकिता, आएशा, हर्षिका, अदिति, आंचल, अंजलि, प्रेरणा अभिषेक, सचिन, पारुल, उज्ज्वल, उजमा, पारस गुप्ता, नेहा, रूबीना, कविता, शाहीन, सुजाता सहित 205 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!