उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा मार्ग में स्वच्छता को लेकर निकाली जागरूकता रैली

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को स्वच्छ एवं सुगम बनाने के लिए केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर गुप्तकाशी से विद्याधाम तक जिला प्रशासन एवं सेवा इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। गुरुवार को आयोजित जागरूकता रैली का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारीध्नोडल अधिकारी स्वच्छता अभियान अखिलेश मिश्र, जिला पंचायरत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत एवं सेवा इंटरनेशल संस्था के जिला प्रभारी मनोज बेंजवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रैली में बड़ी संख्या में गुप्तकाशी के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों की उच्च कक्षा के विद्यार्थियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, महिला मंगल दल, सेवा इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधान और स्थानीय जनता द्वारा विद्याधाम से गुप्तकाशी बाजार तक रैली निकाली गई। सभी ने स्वच्छता और सफाई संबंधी नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग पर पड़े कूड़े को इकट्ठा किया गया। दुकानदारों से अपनी दुकानों के आगे सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग कूड़ादान रखने का आग्रह किया गया। वक्ताओं ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा न केवल पूरी दुनिया में अपनी धार्मिक और सांस्तिक पहचान के कारण विख्यात है बल्कि यह हमारी आर्थिकी का भी बहुत बड़ा संबल है। ऐसे में हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है। इस मौके पर रैली में मौजूद लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। रैली में प्रतिभाग करने वाले लोगों ने 40 बोरे प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया। इस मौके पर सीडीपीओ ऊखीमठ देवेंद्र कुंवर, कर अधिकारी जिला पंचायत गोविंद तिवारी, ग्राम प्रधान गुप्तकाशी प्रेम सिंह, समाज सेवी नीरज कुमार, चाणक्य कपरुवान, सोनम भंडारी, उपासना सेमवाल सहित क्षेत्र के व्यापारी, जनप्रतिनिधि, महिला मंगल दल के सदस्य व सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!