कोरोना को हराने के लिए निकाली जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यसवंत चौहान ने कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता रैली निकालने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सामाजिक संस्था अभ्युदय परिवार लैंसडौन के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों की मदद से जागरूकता रैली निकाली।
जागरूकता रैली के दौरान पुलिस, सामाजिक संस्था अभ्युदय परिवार लैंसडौन के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों ने हाथों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी स्लोगन की तख्तियां लेकर आमजन से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। कहा कि मास्क का इस्तेमाल करें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। इसके साथ ही सोशल डिस्टिेंसिंग नियम का भी कड़ाई से पालन करें। इस दौरान जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहने थे, उन्हें मास्क वितरित कर मास्क की उपयोगिता बताई गई।