अपशिष्ट से खुशहाली विषय पर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन
चम्पावत। लोहाघाट षि विज्ञान केन्द्र की ओर से जीजीआईसी खेतीखान में ‘अपशिष्ट से खुशहाली विषय पर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान कूड़े से खाद बनाकर लोगों को आधुनिक षि के बारे में बताया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित गोष्ठी में षि विज्ञान केन्द्र प्रभारी ड़ एमपी सिंह ने बताया कि देश में करीब 7 हजार मिलियन टन कूड़ा करकट और षि अपशिष्ट एकत्र किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कूड़े से अगर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाई जाय तो रसायनों के उपयोग में करके षि लागत मूल्य कम किया जा सकता है। जिसमें रसायन मुक्त और पोषक तत्वों से भरपूर षि उपज प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान केन्द्र की गायत्री देवी, ड़ पूजा पांडेय आदि ने भी वर्मी कंपोस्ट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ड़ दिनेश चन्द्र रतूड़ी, ड़ सचिन पंत, अरुणा पंगरिया, लक्ष्मी पांगती, सुमन पुनेठा,कविता मेहता आदि मौजूद रहीं।