इंजीनियर बनना चाहता है आयुष
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 12वीं की परीक्षा में 98 फीसदी अंक हासिल कर शहर टॉप करने वाले आयुष लिंगवाल के पिता जीएस लिंगवाल के पिता सरकारी शिक्षक हैं। जबकि माता अर्चना लिंगवाल गृहणी हैं। आयुष ने 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते हुए 98 फीसदी अंक पाए हैं। उनका कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पढ़ाई के दौरान रिविजन करना चाहिए। जिससे परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए जा सकते हैं। आयुष भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं।