आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुडा मां कामाख्या अस्पताल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार देवी मंदिर स्थित मां कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। प्रबंधन मंडल के सदस्यों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मां कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की स्वीकृति दे दी गई है। जिसके चलते गोल्डन कार्ड धारक मरीज अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज निशुल्क करवा सकते हैं। बताया कि अस्पताल में अनुभवी विशेषज्ञों की टीम द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए अपेन्डिक्स, हर्निया, पाइल्स, भगन्दर, वैरिकोज वेन, हाईड्रोसील, आंतो एवं जिगर से संबंधित रोगों का पूर्ण इलाज किया जायेगा। इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू, एचडीयू, वेंटिलेटर, कार्डियकेयर सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं।
इस मौके पर अस्पताल की एमडी ऐश्वर्या गुप्ता, प्रबंधक नम्रता कण्डारी, डॉ. भरत वीर सिंह, डा. प्रशांत जैन, डा.तुषार राठी, डा. मुदित अग्रवाल, डा. अरिहंत जैन, डा. कीर्तिका भदूला, डा. प्रिंस चौधरी आदि मौजूद रहे।