बालिक दिवस पर सम्मानित हुई संघर्षशील मेधावी छात्राएं
बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विकास भवन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली और संघर्षशील मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अपने प्रदर्शन से परिवार का गौरव बढ़ाने और जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं की सराहना की। अन्य बालिकाओं से भी प्रेरित होकर समाज में मुकाम हासिल करने को कहा। सम्मान समारोह का आयोजन महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि सम्मानित होने वाली बालिकाओं ने अपने प्रदर्शन से परिवार और जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी बालिकाओं से जीवन के लिए ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने और उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम करने को कहा। सभी अभिभावकों से भी बेटा और बेटी का भेद मिटाकर बच्चों को एक समान परवरिस देने और समाज में अपना स्थान बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। सीडीओ डीडी पंत और बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने भी बालिकाओं से निरंतर आगे बढ़ने और समाज के विकास में योगदान देने को कहा। इस मौके पर डीडीओ केएन तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार, जयवर्द्धन शर्मा, प्राचार्या अंजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 25 बालिकाओं को किया गया सम्मानितबागेश्वर। विकास भवन सभागार में हुए सम्मान समारोह में डीएम ने उच्च शिक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 10 बालिकाओं को 2500 रुपये और दुर्गम व भौगोलिक परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर रही 15 मेधावी छात्राओं को एक हजार रुपये, टी शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया। आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया गया बेटी जन्मोत्सवबागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बटी जन्मोत्सव का भी आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कर्यकत्रियों और माताओं ने केक काटा। नन्हीं बालिकाओं को आकर्षक उपहार भी दिए गए। माताओं ने बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने और बेहतर परविरश करने का संकल्प लिया।