जयकारों के साथ फाटा पहुंची बाबा केदार की उत्सव डोली
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली पैदल यात्रा के दूसरे पड़ाव फाटा पहुंच गई है। बड़ी संख्या में भक्तों के जयकारे और नृत्य के बीच सम्पूर्ण मार्ग में माहौल भक्तिमय बना है। इससे पहले डोली ने सुबह पूजा-अर्चना के साथ गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर से प्रस्थान किया। वहीं डोली के फाटा पहुंचने के बाद तेज बारिश हुई। गामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए बाबा केदार की उत्सव डोली पैदल धाम के लिए चल पड़ी है। पहले पड़ाव में डोली ने गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर में विश्राम किया। जबकि मंगलवार को बाबा की डोली देर शाम फाटा पहुंची है। इस बीच नारायणकोटि, व्यूंग, मैखंडा के साथ ही सड़क किनारे और प्रमुख कस्बों में भगवान केदार की पंचमुखी डोली के दर्शन करने के लिए भक्तों की लाइन लगी रही है। सेना की मराठा रेजिमेंट, कर्नाटक के बाध्य यंत्र और स्थानीय ढोल दमाऊं की थाप पर नृत्य करते हुए भक्त डोली के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मंगलवार को डोली यात्रा में महिलाओं ने जय बाबा केदार और नाथ शम्भू पर नृत्य करते हुए डोली यात्रा में भाग लिया। देर शाम बाबा केदार के जयघोषों के साथ डोली फाटा पहुंची। 4 मई बुधवार को डोली तीसरे पड़ाव गौरीकुंड के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि 5 मई को बाबा केदार की पंचमुखी डोली शाम केदारधाम पहुंचेगी। जहां 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।