उत्तराखंड

सिक्स सिग्मा की टीम केदारनाथ के लिए रवाना

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री ड धन सिंह रावत ने सिक्स सिग्मा के निदेशक ड़ प्रदीप भारद्वाज के नेतृत्व में सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम के सदस्यों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना कर दिया है। यह टीम आगामी छह महीने तक केदारनाथ पैदल मार्ग, केदारनाथ धाम में यात्रियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगी। सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के केदारनाथ धाम में मेडिकल सेवा देने के लिए पहले बैच का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सिक्स सिग्मा की टीम बधाई की पात्र है। राज्य सरकार की ओर से धाम में दी जाने वाली सेवाओं के लिए चिकित्सा टीम को सभी सुविधाएं दी जाएगी, जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्घालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो। मुख्यमंत्री ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को सराहना की। सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम ने केदारनाथ धाम पर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कमर कस ली है। इस बार सिक्स सिग्मा के साथ एम्स-दिल्ली के विशेषज्ञ डक्टर्स भी श्रद्घालुओं को सेवा में तैनात रहेंगे। सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल निदेशक ड़ प्रदीप भारद्वाज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर देश की एकमात्र ऐसी संस्था है जो हाई एल्टीट्यूड में फ्री मेडिकल सर्विस देती है, साथ ही किसी से भी किसी प्रकार का कोई डोनेशन नहीं लेती है। उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा की टीम नाम, नमक, निशान, इज्जत और वफादारी के साथ सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसके अलावा आर्मी, वायु सेना, आईटीबीपी व बीएसएफ से ट्रेनिंग प्राप्त सिक्स सिग्मा टीम रेस्क्यू करने में भी एक्सपर्ट है। ड भारद्वाज ने बताया कि मेडिकल टीम यात्रा के दौरान ज्यादातर पोर्टेबल मेडिकल इक्यूपमेंट का उपयोग करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए हापरबनिक चौम्बर भी बनाया जाएगा जबकि ईसीजी की भी सुविधा मिलेगी। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 130 से अधिक मेडिकल स्टाफ को यात्रा मार्ग में लगाया जाएगा, जिसमें क्रीटिकल केयर, कार्डियो, रेसप्रेटरी और ओबशनध् गाइनी के विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देगे। इसके अलावा अल इंडिया इंस्टिट्यूट अफ मेडिकल साइंस (एम्स-दिल्ली) के 20 से अधिक सुपर स्पेशियलिस्ट डक्टर की टीम (गाइनीध्पेडियाट्रिक्सध्अर्थोध्मेडिसिन और डरमैटोलजी) भी सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के साथ मिलकर यात्रियों को सेवा देंगे। बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए सैटेलाइट फोन का उपयोग किया जाएगा। ड भारद्वाज ने मेडिकल कैम्पों के विषय में बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ में सौविक चंद्र दत्ता मेडिकल शिविर संचालन का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, द्वितीय केदार मदमहेवर में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ संजीव कुमार और कैम्प का संचालन करेंगे, जबकि केदारनाथ धाम में मेडिकल सर्विस की कमान ड़ दीपांशु कौशिक, ड़ किरण मलिक के हाथों में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!