नवजात बच्ची को भेजा शिशु निकेतन देहरादून
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। थाना क्षेत्र थलीसैण के एक गांव में गदेरे में फेंकी गई नवजात बच्ची को जिला बाल कल्याण समिति ने उपचार के बाद शिशु निकेतन देहरादून भेज दिया है। समिति की अध्यक्ष इंदु वशिष्ठ ने कहा कि नवजात पूरी तरह स्वस्थ है, समिति ने नवजात के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शिशु निकेतन भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अब नवजात को गोद लेने के इच्छुक लोग कारा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सोमवार सुबह 8 बजे बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष इंदु वशिष्ठ ने स्टाफ नर्स पूजा चौहान, समिति की सदस्य शकुंतला नयाल व पुलिस जवान गौरव सिंह को नवजात बच्ची सौंप शिशु निकेतन देहरादून के लिए रवाना किया। टीम ने दोपहर एक बजे नवजात बच्ची को शिशु निकेतन देहरादून प्रबंधन को सौंपी। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र थलीसैंण के एक गांव में डाटपुल के नीचे विगत 14 जून को एक दिन की नवजात बच्ची मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को उपचार के लिए सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने नवजात को बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर कर दिया था। पुलिस ने नवजात को असुरक्षित स्थान पर छोड़ने के आरोप में पहले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में पुलिस जांच में प्रसूता के नाबालिग निकलने पर उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही नाबालिग प्रसूता को कन्या बाल संप्रेक्षण गृह कोटद्वार भेज दिया गया है। नाबालिग प्रसूता के पिता ने क्षेत्र के ही एक युवक के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के आरोप में क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज चुकी है।