कोटद्वार-पौड़ी

अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करना होगा: डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पेयजल निगम के अधिकारी और राजस्व उपनिरीक्षक को लगाई फटकार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
जिलाधिकारी पौड़ी ने अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करना होगा। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल पहुंचाने को लेकर किसी स्तर पर अधिकारी-कर्मचारियों की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं डीएम ने निरीक्षण के दौरान गांव में परिवारों की संख्या की सही जानकारी नहीं होने पर पेयजल निगम के अधिकारी व राजस्व उपनिरीक्षक को कड़ी फटकार भी लगाई।
जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार देर शाम विकासखंड कल्जीखाल असगढ़, बूंगा और एकेश्वर ब्लॉक के मलेथा गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अंधेरा होने पर लालटेन के उजाले में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। ग्रामीण डीएम को अपने बीच देख गदगद नजर आए। डीएम जोगदंडे एकेश्वर के मलेथा गांव में निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के कार्य, ग्राम समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की। कहा अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण किया जाय। डीएम ने कल्जीखाल के बूंगा और असगड़ गांव पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ देर रात को लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक शौचालय तथा रास्तों का जायजा भी लिया। डीएम जोगदंडे ने असगढ़ गांव में बेहतर कार्य होने पर ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य ग्रामीणों को भी इसी तरह अपने-अपने गांव में विकास कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय तथा जो परिवार पेयजल कनेक्शन से छूट गए हैं, वहां भी जल्द कनेक्शन लगवाए जाय। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर एसएस राणा, परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत, बीडीओ कल्जीखाल एसपी भारद्वाज, सहायक अभियंता जल निगम सतेंद्र पाल सिंह, चंद्रवीर सिंह, ग्राम प्रधान असगढ़ नीलम नेगी, जगपाल सिंह, बुद्धि सिंह, अनिता देवी, जगमोहन डांगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!