पर्यटकों से गुलजार, जाम से बुरा हाल
हल्द्वानी। छुट्टियों के चलते बड़ी तादाद में पर्यटक भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल और मुक्तेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। भीमताल डाठ की पार्किंग फुल होने से साथ ही बोट स्टैंड संचालकों द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़ा कराने पर पूरा दिन डाठ सड़क पर रुक-रुक कर जाम लगा। सैलानियों ने झील में नौकायन के साथ-साथ वॉटर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाया, लेकिन जाम के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पार्किंग नहीं मिलने के चलते पर्यटकों ने तिकोनिया से डाठ मार्ग पर सड़क किनारे वाहन खड़े कर दिए। जिससे आधा किलोमीटर पहुंचने में 15 मिनट से अधिक समय लगा। थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया जाम से निपटने के लिए वन-वे नियम लगाया गया।