बढ़ेगी किसानों की आमदनी, एक देश-एक कृषि बाजार का सपना होगा पूरा
कैबिनेट के फैसलों पर पीएम मोदी ने कहा
नई दिल्ली, एजेन्सी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर हुए फैसलों की तारीफ करते हुए कहा है कि इन फैसलों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि अब ‘एक देश-एक कृषि बाजार’ का सपना साकार होगा।
पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक के बाद कई ट्वीट के जरिए इन फैसलों से होने वाले लाभ का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, ”आज की कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। फसलों की खरीद-बिक्री को लेकर सभी बंदिशों को हटा दिया गया है, जिससे किसानों की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है। अब अन्नदाता देश में कहीं भी अपनी उपज को बेचने के लिए स्वतंत्र होगा।”
पीएम मोदी ने कहा, ”सरकार के फैसलों से किसानों को उत्पादन से पहले ही मूल्य आश्वासन की भी गारंटी उपलब्ध होगी। कृषि सेवाओं के कॉन्ट्रैक्ट से न केवल किसानों को अत्याधुनिक जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें तकनीक और पूंजी की सहायता भी मिलेगी। इसके जरिए अन्नदाताओं का सशक्तिकरण और संरक्षण भी संभव होगा।”