बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी
जोशीमठ/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में रविवार शाम को मौसम ने करवट बदली। चमोली जिले में रविवार सुबह अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। वहीं केदारनाथ में बादल छाए रहे लेकिन बर्फबारी नहीं हुई।
पहाड़ी इलाकों मेंरविवार सुबह लगभग पांच बजे बारिश शुरू हुई जो सुबह नौ बजे तक होती रही। दोपहर करीब दो बजे फिर मौसम बदला और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। पूरे दिन मौसम की आंख मिचौली चलती रही। मार्च महीने में ही गर्मी शुरू हो थी, लेकिन रविवार को हुई बारिश से फिर से ठंड होने लगी है।
वहीं गोपेश्वर, चमोली और आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई। वहीं केदारनाथ में दिनभर मौसम बदलता रहा लेकिन बारिश और बर्फबारी नहीं हुई। मौसम की बेरुखी से फसलें चौपट हो चुकी हैं। साथ ही जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही हैं। वहीं, पेयजल स्रोतों पर पानी का स्राव कम होने से संकट बढ़ रहा है।