बदरीनाथ धाम की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढकी
चमोली। श्री बदरीनाथ धाम की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। धाम में पहुंचने वाले यात्री चोटियों को निहारने के साथ ही कैमरों में भी कैद कर अपनी यात्रा को यादगार बना रहे हैं। धाम में सुबह-सायं कड़ाके की सर्दी हो रही है। परंतु दोपहर में तेज धूप खिलने से यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय होने के बाद यहां यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी तक धाम में 109003 यात्री पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को बदरीनाथ धाम में दिनभर मौमस साफ रहा। हालांकि बीते दिन चोटियों पर हुई बर्फबारी से धाम में ठंड का प्रकोप जारी है। यात्री दोपहर में धूप खिलने के बाद देश के अंतिम गांव माणा समेत आसपास के धार्मिक पर्यटन स्थलों का दीदार व पूजा अर्चना कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से धाम में रोजाना तीन हजार यात्रियों के ठहरने खाने की व्यवस्था की गई है। इससे अधिक यात्रियों के पहुंचने पर उन्हें यात्रा पड़ावों पर व्यवस्था की गई है।