12 घंटे बाद बदरीनाथ हाईवे खुला
चमोली : हनुमान चट्टी से आगे घोडशिला में अवरुद्ध बदरीनाथ हाइवे 12 घंटे बाद सुचारू हो गया है। घोडशिला में चट्टान से भारी बोल्डर आने से बदरीनाथ हाइवे गुरुवार शाम 6 बजे के लगभग बाधित हो गया था। सड़क खोलने के लिए लगातार प्रयास किये जाने के बाद शुक्रवार सुबह 6 बजे के लगभग हाइवे सुचारू कर दिया गया। वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि अभी भी चट्टान के ऊपर लूज रॉक का कुछ हिस्सा बचा हुआ है। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागल नाला के पास सड़क चौड़ीकरण के काम में हार्ड रॉक को काटने का कार्य किया जा रहा। (एजेंसी)