बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति करेगी निरीक्षण
चमोली। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपने नियंत्रणाधीन संस्त विद्यालयों महाविद्यालयों तथा फार्मेसी विद्यापीठ में पठन पाठन की व्यवस्था में सुधार हेतु औचक निरीक्षण हेतु शिक्षा उप समिति का गठन किया है। समिति विद्यालयों की व्यवस्थाओं, अनुशासन तथा पठन-पाठन हेतु समय-समय पर औचक निरीक्षण करेगी। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा़ हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुमोदन के बाद मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। शिक्षा उप समिति में मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रीनिवास पोस्ती को अध्यक्ष बनाया गया है। मंदिर समिति सदस्य वीरेंद्र असवाल को उप समिति का सदस्य तथा उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी को तथा विधि अधिकारी शिशुपाल बर्त्वाल को अधिकारी सदस्य बनाया गया है। कहा कि विधि अधिकारी शिशुपाल बर्त्वाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी ही शिक्षा उप समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। संस्त महाविद्यालय मंडल, जोशीमठ, देवप्रयाग, सिमली डिम्मर, संस्त विद्यालय कमेड़ा, देवप्रयाग, लौबगोंडी, संस्त महाविद्यालय, फार्मेसी विद्यापीठ आदि संस्थानों कोई सूचना भेजी गयी है।