बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्य तेजी से जारी
चमोली। बदरीनाथ की भव्यता को दिव्यता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य तेजी से जारी है। 19 नवंबर को बद्रीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक बद्रीनाथ बर्फ से आच्छादित रहता है। इसलिए बर्फ में निर्माण कार्य मुश्किल हो जाता है। शीतकाल से पहले पहले बद्रीनाथ मास्टर प्लान का अधिकांश कार्य पूरा करना चुनौती बना है। निर्माण एजेंसियां तेजी से निर्माण कार्य में लगी हैं। सैकड़ों मजदूर और मशीनें कार्यो पर जुटीं हैं । बद्रीनाथ मास्टर प्लान के प्रथम चरण में अराइवल प्लाजा, रिवर फ्रंट निर्माण कार्य, ग्रेफ की सड़कों का निर्माण के साथ साथ दो बड़ी झीलों को खूबसूरत बनाने का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। साथ ही अस्पताल के विस्तारीकरण का कार्य भी बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत होना है।