चमोली। 6 फरवरी को भारी बर्फवारी के कारण बदरीनाथ-माणा हाईवे बंद हो गया था। बीआरओ ने रविवार की सुबह हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है। बीआरओ ने दिन रात मेहनत कर इस सड़क को माणा गांव तक सुचारू कर दिया है। कंचनगंगा, रडांग बैंड समेत दो अन्य जगहों में 11 फीट मोटी ग्लेशियर की परत को काटकर आखिकार बीआरओ ने सड़क सुचारू कर दी है। बीआरओ के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि बीआरओ की मशीनें सड़क सुचारू कर माणा तक पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में सड़क खोलाना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उनके जवान एवं अधिकारियों की टीम ने होंसला नहीं हारा व दिन रात सड़क से बर्फ और ग्लेशियर हटाने में जुटे रहे।