कबड्डी प्रतियोगिता में बगड़ गांव व डूंगरी विजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विकासखंड खिर्सू के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरगांव के खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में ग्राम बगड़ विजेता व सकन्याण उपविजेता रहा। वहीं महिला वर्ग में ग्राम डूंगरी विजेता व मरगांव उपविजेता रहा,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र रावत ने खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद ने जिस तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को चौंकाते हुए विश्व पटल पर खेलों में भारत को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। उनसे प्रेरणा लेते हुए भारत को फिर से उन बुलंदियों तक पहुंचाने का दायित्व युवाओं के कंधे में है। विशिष्ट अतिथि चेत सिंह, पूर्व प्रधान, मुलुंड ने कहा कि आज की हमारी युवा पीढ़ी गलत दिशा की ओर बढ़ रही है जिससे ना सिर्फ हमारा समाज व देश भी विकास के पथ पर अग्रसर नहीं हो पा रहा है, इसलिए हमें मेजर ध्यानचंद जैसे दिवंगत महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार हम अपने कार्यों से समाज व देश का नाम रोशन कर सकें और उसे विकास की ओर गति प्रदान कर सकें। इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम मरगांव, नलाई, मुलुंड,डूंगरी, चोपड़ा, नौगांव, नयालगड़, गामदु, गोदा, बुखाल, पैठाणी, डांग, माथिगांव आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका में नरेंद्र गोदियाल व परवीन गोदियाल रहे। कार्यक्रम में डबल सिंह पूर्व प्रधान डांग, उत्तम सिंह समाजसेवी, शुभम बिष्ट आदि उपस्थित रहे।