बागेश्वर में अब तक बाहरी राज्यों व जिलों से 20 हजार प्रवासी पहुंचे
संवाददाता, बागेश्वर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जिले में बाहरी प्रांतों से 20318 लोग पहुंच चुके हैं। 14145 लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं। इसके अलावा 179 लोगों की सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से अब तक 132 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिले के प्रवासी यहां पहुंच रहे हैं। जिले में आ रहे इन सभी प्रवासियों का मेडिकल परीक्षण, स्क्रीनिंग के बाद चिकित्सकीय सलाह के अनुरूप होम, फैसिलिटी सेंटरों में यथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत व विद्यालय भवन आदि भवनों में क्वारंटाइन किया जा रहा है। जिले में कुल 722 व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया हैं। इसके अतिरिक्त 14145 व्यक्ति होम/पंचायत क्वारंटाइन में हैं। जिले में मंगलवार तक कुल 5078 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का क्वारंटाइन पूर्ण कर लिया गया है। मंगलवार तक जिले से कुल 179 व्यक्तियों के लैब सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से 132 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। आठ व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए शेष 39 की रिपोर्ट अभी अपेक्षित है। मंगलवार तक जिले में विभिन्न राष्ट्रों समेत देश के विभिन्न राज्यों व प्रदेश के जिलों से कुल 20318 व्यक्ति जिले में आए हैं। वहीं दूसरी ओर जनपद में कार्य कर रहे विभिन्न बाहरी राज्यों के 928 व्यक्तियों को उनके जिलों के लिए भेजा जा चुका है। डीएम ने क्वारंटाइन हुए सभी प्रवासी व्यक्तियों से कहा कि वह लॉकडाउन का पूर्ण अनुपालन करें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वह लॉकडाउन का अनुपालन करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से महामारी के दौर में अफवाहों पर ध्यान न देने तथा एकजुट होकर अपना सहयोग प्रदान करने की अपील भी की है।