बागेश्वर से 61 मजदूरों को किया रवाना
संवाददाता, बागेश्वर। कोरोना संक्रमण के चलते जिले से वतन वापसी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी प्रशासन की टीम ने दो बसों में 61 मजदूरों को उनके घर भेजा। इससे पहले डिग्री कॉलेज मैदान में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें नाश्ता आदि दिया गया।
इंसीडेंट कमांडर एके जॉन ने बताया कि अब तक जिले से 1008 नेपाली मूल के मजदूर अपने घरों को जा चुके हैं। इस मौके पर नोडल अधिकारी अनिल चौधरी, डॉ. प्रमोद सिंह जंगपांगी, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, रवींद्र नैनवाल, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या आदि मौजूद रहे।