बाघ ने दुधारू गाय को बनाया निवाला
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। विकासखंड कल्जीखाल में बाघ का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोपहर में बाघ के गांव की सीमा में घुसने से लोग दहशत में है। कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम रियूली में बाघ ने दुधारू गाय को निवाला बना दिया। जिससे ग्रामीण में भय व्याप्त है।
ग्राम रियूली निवासी सुरेश चन्द्र ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को भी उनके सभी मवेशी चारा चरने गये थे। इसी दौरान लगभग सांय चार बजे बाघ ने अचानक से उनकी दुधारू गाय पर हमला कर दिया। गाय की आवाज सुनते ही सभी ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाघ ने गाय को मार दिया था। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का भरण पोषण दूध बचने से ही होता है, लेकिन बाघ ने दुधारू गाय को मार दिया। जिससे आजीविका पर भी संकट आ गया है। ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि वन विभाग द्वारा जल्द से जल्द बाघ को पकड़ा जाये नहीं तो भविष्य में कभी भी बाघ किसी पर भी बाघ हमला कर सकता है। वहीं पौड़ी रेंजर राजेन्द्र भट्ट का कहना है कि घटनास्थल पर टीम को भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।