बाजपुर के विभिन्न स्कूलों में मनाया बस्ता रहित‘ दिवस
काशीपुर। राजकीय इंटर कलेज बरहैनी समेत अन्य विद्यालयों में माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित‘ दिवस मनाया। बरहैनी में इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य महेश कुमार और डायट रुद्रपुर से पहुंची सीमा त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया। प्रथम बस्ता रहित दिवस पर स्वच्छता, कहानी लेखन कला, समूह गान शिक्षा के साथ विद्यार्थियों ने राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा के निर्देशन में पोस्ट अफिस बरहैनी में जाकर विभिन्न जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर शाखा पोस्टमास्टर प्रेम कांडपाल ने छात्र-छात्राओं को पोस्ट अफिस की विभिन्न बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्घि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही बचत खाता खोलना, स्पीड पोस्ट, पंजीत डाक की जानकारी दी। इससे पूर्व विद्यालय की राजनीतिक प्रवक्ता रजनी शर्मा ने बताया कि हाथों को सही तरीके से कैसे धोएं। शिक्षक लीलाधर पलड़िया ने समूह गान और शिक्षाप्रद बाल गीत का विद्यार्थियों को वाचन कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश कुमार ने कहा कि बस्ता रहित दिवस विद्यार्थीयों को अपने प्रवेश के साथ-साथ कला कौशल सीखने का अवसर देता है, डाइट रुद्रपुर से पहुंची सीमा त्रिवेदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश कुमार, डायट रुद्रपुर से सीमा त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा, कौशल कुमार मौर्य, सुनील सक्सेना, आशुतोष जोशी, विशाल कुमार ,रजनी शर्मा, लीलाधर पलड़िया, हर प्रसाद, रामलाल, बीडी राजपूत आदि मौजूद थे।