रुद्रपुर। वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बेरखेड़ी बिलासपुर यूपी निवासी 28 वर्षीय बलजीत सिंह पुत्र काला सिंह कंबाइन पर फोरमैन का काम करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह बलजीत अपने घर से बाइक से किसी काम से नानकमत्ता जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे वह लंबाखेड़ा जफरपुर रोड के पास पहुंचा। यहां उसकी बाइक को लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बलजीत को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गई। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बलजीत की तीन साल पहले शादी हुई थी और उसका एक साल का बेटा है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।