बैरिकेडिंग तोड़ कार चालक तस्कर यूपी की सीमा में कर गया प्रवेश
रुद्रपुर। नेपाल से कार में तस्करी का सामान ला रहे एक तस्कर को पकड़ने के दौरान उत्तराखंड पुलिस के जवानों की यूपी पुलिस के जवानों से तीखी नोकझोंक हो गयी। दरअसल, बैरिकेड तोड़कर भागे कारचालक का पीछा करते हुये उत्तराखंड के जवान यूपी पहुंच गये थे। बाद में कोतवाल के हस्तक्षेप पर यूपी पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड वापस लाने दिया। उसके पास से भारी मात्रा में विदेशी सौंदर्य प्रसाधन बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार रात सत्रहमील पुलिस उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर स्थित बैरियर पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान कार संख्या यूपी-26एम-1800 का चालक बैरिकेडिंग तोड़कर भाग निकला और यूपी में प्रवेश कर गया। सत्रहमील पुलिस ने पीछा कर कार को सुनपहर मार्ग पर पकड़ लिया। पुलिस कारचालक मो. सैफ निवासी तनपुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली को पकड़कर खटीमा लौटने लगी। इसी बीच रास्ते में यूपी की मझोला चौकी पुलिस ने वाहन को रुकवा लिया। इसके बाद यूपी पुलिस के जवान उत्तराखंड पुलिस से उनके क्षेत्र का मामला होने की बात कहकर वाहन और चालक को अपनी हिरासत में लेने की कोशिश करने लगे। इसे लेकर यूपी पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के जवानों के बीच तीखी बहस हो गयी। इसे लेकर हंगामा होने लगा और भारी भीड़ जुट गयी। जवानों ने खटीमा कोतवाल नरेश चौहान को मामले की जानकारी दी। इस पर कोतवाल ने न्यूरिया (पीलीभीत) के इंस्पेक्टर जगत सिंह से फोन पर बातचीत कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद इंस्पेक्टर सिंह के निर्देश पर मझोला पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी और कार लेकर सत्रहमील आ गयी। कार की तलाशी लेने में कार से विदेशी सौंदर्य प्रसाधन में 28 बॉक्स के अंदर 672 पीस, तीन पेटियों में 144, 96, 144 स्ट्रेड ग्लैट न्यूट्रिलाइजिंग बाम तथा एक पेटी में 100 पीस मसकारा बरामद किया गया। पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाया गया सामान व चालक मो. सैफ को कस्टम के हवाले कर दिया।