भालू के हमले से दो घायल
चमोली । बानुड़ी गांव के पूर्व प्रधान आनंद कुनियाल ने बताया कि गुरुवार सुबह नौ बजे रेवती देवी गांव की सीमा में अपने खेत में मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई थी। इस दौरान घात लगाए भालू ने महिला पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। महिला ने भालू से स्वयं को बचाने का प्रयास करते हुए शोर मचा दिया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब तक भालू महिला को बुरी तरह घायल कर चुका था। चेहरे व हाथ पर गहरी घाव हुए हैं। भालू के हमले की सूचना ग्रामीणों द्वारा पूर्वी पिंडर रेंंज देवाल को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल महिला के उपचार की हर संभव मदद होगी।
उधर, थराली के रतगांव निवासी दर्शन सिंह लकड़ी लेने के लिए गांव के पास जंगल में गया था। गांव की सीमा में वापसी के दौरान घात लगाए भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया। भालू से किसी तरह भिड़ते हुए दर्शन सिंह ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब तक भालू उसे बुरी तरह लहुलुहान कर चुका था। बारिश के चलते गांव की सड़क क्षतिगस्त होने से ग्रामीण घायल को छह किमी डंडी (डोली) के सहारे बूंगा लाए। जहां से वाहन के जरिये घायल को उपचार के लिए सीएचसी थराली में भर्ती किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत ने बताया कि भालू ने शरीर पर कई गहरे घाव किए हैं। ऐसे में घायल को हायर सेंटर कर्णप्रयाग रेफर कर दिया गया है।