पौड़ी के विकास को करेगें हर सम्भव काम : बलूनी
केशर सिंह नेगी सहित पांच ने थामा भाजपा का दामन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं धरातल पर उतारी है। उन्होंने कहा कि पौड़ी के विकास के लिए हर संभव काम किए जाएंगे। कल्जीखाल क्षेत्र के भ्रमण के बाद पौड़ी पहुंचे बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता को विश्वास है।
बुधवार को पौड़ी नए बस अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम में पर कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल, नवल किशोर सहित ब्लाक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी और पूर्व प्रमुख कोट चांदनी रावत आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी कांग्रेस के टिकट पर चौबट्टाखाल विधानसभा के प्रत्याशी रहे थे, जबकि नवल किशोर पौड़ी से प्रत्याशी थे। कार्यक्रम में पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी, जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, मनीष खंडूड़ी आदि भी मौजूद रहे। संचालन शशि रतूड़ी ने किया।