रासेयो का विशेष शिविर सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर सम्पन्न हो गया हैं। शिविर में छात्रों द्वारा समाज में बढ़ रही कुरीतियों को समाप्त करने को लेकर डिग्री कालेज से लेकर बेदीखाल बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अवतार सिंह नेगी ने कहा कि इस शिविर का उदे्श्य स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व का निर्माण करना, समाज को विभिन्न मुद्दों से जगरूक करना हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशील भदूला के कहा कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों को मिटना, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जगरूकता, मतदान जगरूकता, आपदा प्रबंधन के प्रति आम लोगों को जगरूक करना हैं। इस अवसर पर वीरपाल सिहं, डॉ. हरीश चंद्र पुरोहित, गजराज सिहं, अनुपम त्यागी, सतीश चंद्र, भूपेन्द्र कुंवर, नीलम आदि थे।