बनबसा मिलिट्री कैंट के पास तारबाड़ में फंसा गुलदार
चम्पावत। बनबसा के मिलिट्री कैंट क्षेत्र में रविवार सुबह एक मादा गुलदार फेंसिंग तारबाड़ में फंस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू किया। पिंजरे में कैद कर गुलदार को वन विभाग की टीम रानीबाग सेंटर ले गई है। जानकारी के मुताबिक खटीमा रेंज के छीनी कक्ष संख्या-7 वन बीट क्षेत्र के मिलिट्री कैंट एरिया में सुबह करीब आठ बजे एक मादा गुलदार सड़क क्रॉस करने के चक्कर में तारबाड़ में फंस गई। तमाम कोशिश के बाद भी वह पार नहीं हो पाई। इसके बाद वहां तैनात सेना के जवानों को जब इसका पता चला तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी खटीमा वन विभाग को दी। सूचना पर स्थानीय चौकी के वन दरोगा विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। करीब दो घंटे बाद रानीबाग से रेस्क्यू टीम के साथ ही खटीमा रेंज के रेंजर समेत एसडीओ मौके पर पहुंचे। उसके बाद ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को बेहोश किया गया। मादा गुलदार की उम्र करीब चार वर्ष बताई जा रही है। फेंसिंग में फंसने के बाद गुलदार के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। यहां रेंजर आरएस मनराल, वन दरोगा अशोक गौतम, प्रहलाद सिंह गोनिया आदि रहे।
मादा गुलदार रविवार सुबह तारबाड़ में फंस गई। उसे वन विभाग ने रेस्क्यू कर रानीबाग सेंटर भेज दिया है। हालत देखकर उसे उपचार के बाद छोड़ा जाएगा। हालांकि चोट के कहीं भी कोई निशान नहीं हैं। सेना के जवानों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
– शिवराज चंद, एसडीओ, खटीमा रेंज।