बैंक कर्मचारियों को बांटे आयुष रक्षा किट
पिथौरागढ़। जीआईसी रोड एसबीआई ब्रांच के नौ कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट बांटी गई है। डॉ एसपी पंत और डॉ अंशुल रावत ने कहा कि बैंक में लगातार लोगों की आवाजाही बनी रहती है। जिससे बैंक कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। जिसे देखते हुए उन्होंने बैंक कर्मचारियों की बॉडी इम्यूनिटी पावर बरकरार रखने के लिए आयुष रक्षा किट बांटे हैं। जिसके बाद इसके इस्तेमाल की भी जानकारी दी गई।