चम्पावत। टनकपुर में केनरा बैंक प्रबंधक ने कोतवाली के एसओ जसवीर सिंह चौहान पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने एसओ के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बैंक प्रबंधक नीरज गहतोड़ी के अनुसार बुधवार शाम करीब पांच बजे उनकी कार गलत साइड खड़ी थी। इतने में कोतवाली की ओर से एसओ व अन्य पुलिसकर्मी आए और उनसे सवाल जवाब करने लगे। प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने अपनी गलती मान ली थी। जिसके बाद पुलिस ने उनका चालान भी काट लिया था। आरोप लगाया कि चालान काटने के बावजूद एसओ जसवीर सिंह चौहान ने सार्वजनिक रूप से प्रबंधक को बेइज्जत किया गया और आपत्तिजनक शब्द भी कहे गए। उन्होनें एसओ पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है। प्रबंधक की ओर से मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। बाजार में आम आदमी की तरह ही प्रबंधक को नो पार्किंग से वाहन हटाने को कहा तो वह बौखला गए। मेरे साथ अन्य पुलिसकर्मी व स्थानीय जनता वहां पर सबकुछ देख रही थी। प्रबंधक बेवजह मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि नियमों का उल्लंघन कर यह पांच से छह लोग एक साथ दर्जी की दुकान पर बैठे थे। वहां पर उपस्थित सभी लोग जानते हैं कि गलती किसकी है और कौन अभद्रता कर रहा है।
– जसवीर सिंह चौहान, एसओ टनकपुर।