ग्रामीणों का पैसा शीघ्र लौटाए बैंकरू नेगी

Spread the love

-यूनियन बैंक घोटाले से बैंक की लचर कार्यप्रणाली का पर्दाफाश हुआ है
नई टिहरी। यूनियन बैंक मदन नेगी में हुए करोड़ों के घोटाले में लिप्त बैंक कर्मचारी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस रजाखेत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपतहसील मदन नेगी में धरना दिया। धरने में प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह ने भी शिरकत की। विधायक ने बैंक घोटालों को देखते हुऐ अन्य ग्रामीण बैंकों की जांच प्रशासन से करने की मांग करते हुए कहा कि ग्रामीणों का पैसा शीघ्र न लौटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। मदन नेगी में धरने को संबोधित करते हुए प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि यूनियन बैंक घोटाले से बैंक की लचर कार्यप्रणाली का पर्दाफाश हुआ है। बैंक कर्मचारी योजनाबद्घ ढंग से घोटाले करता रहा और बैंक को कानों-कान खबर नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इसमें बैंक प्रबंधक एवं कैशियर की संलिप्तता रही है। इस बैंक में विधवा महिलाओं, सेना में सैनिकों की पत्नी व सेवानिर्वित कर्मियों की पेंशन जमा होती है। बैंक ने महिलाओं व अन्य ग्रामीणों की पासबुक में एंट्री तक नहीं की जाती थी। ग्राहकों को अगले दिन पर टाल दिया जाता है। पासबुक जो इंट्री की भी गई, उसकी प्रिंटिंग भी स्पष्ट नही पड़ी जाती। बैंक ने नौ साल से एक ही व्यक्ति को यहां पर रखा हुआ था। एफडी से पैसा हीं नही निकाला, बल्कि ग्राहकों एफडी से लोन भी लिया गया। जो महाघोटाला हुआ है। बैंक में हुये भारी गबन की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाय। बैंक शीघ्र ग्रामीणों के पैसे ब्याज सहित लौटाए। जिससे बैंक की विश्वसनीयता बनी रही। उन्होंने कहा कि बैंक शीघ्र ही एटीएम व पासबुक में एंट्री को प्रिंटिंग मशीन लगाकर अपनी विश्वसनीयता कायम करे। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में पांच करोड़ से भी अधिक की धनराशि का गबन हुआ है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। धरने का संचालन ब्लक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह रौतेला ने किया। इस मौके पर संतू लाल, लक्ष्मी देवी, धारकोट प्रधान रोशन लाल,आनंद सिंह रावत, अंकिता रावत, बलबीर सिंह रावत, गीता राम पेटवाल, सादना प्रधान घुंघरी देवी,मंशा राम, पूर्ण सिंह रौतेला, शिव सिंह गुणसोला, गंभीर सिंह नेगी, भुवनेश्वर प्रसाद, कठुली के प्रधान अनुराग भूषण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *