मेधावी छात्राओं को बांटी स्वेटर
कन्या इंटर कॉलेज लालपानी में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में कन्या इंटर कालेज लालपानी में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये। इस दौरान मंच ने समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले अन्य संस्थाओं से भी छात्रों की पढ़ाई में मदद की अपील की।
विद्यालय में आयोजित स्वेटर वितरित करते हुए लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सत्य प्रकाश थपलियाल ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच सरकारी स्कूलों में अध्ययरत गरीब एवं मेधावी छात्रों को संस्कार वान शिक्षा के लिए प्रेरित करने का काम कर रही है, साथ ही माता पिता विहीन छात्र-छात्राओं को सालाना छह हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि मंच का लक्ष्य है, हर बच्चा बाहरवीं तक शिक्षा से वंचित न रह पायें, उन्होंने कन्या इंटर कालेज में चालीस छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित करते हुए विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र एवं दो छात्राओं को स्कूली ड्रेस एवं किताबें भी उपलब्ध करवायी। साथ ही एक माता-पिता विहीन छात्र को छह हजार की आर्थिक सहायता दी गयी है। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता जिरवाण, पीटीए संघ के अध्यक्ष चन्द्रेश लखेड़ा, कै़ पीएल खंतवाल सहित विद्यालय की शिक्षिकाऐं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन ममता भंडारी ने किया।