मंच ने छात्रों को बांटी स्वेटर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड लोक साहित्य एवं संस्कृति मंच की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ में पढ़ने वाले छात्रों को स्वेटर वितरित की गई। इस दौरान मंच ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं से भी निर्धन परिवार के बच्चों की पढ़ाई में मदद की अपील की।
राजकीय इंटर कॉलेज कुंभी चौक में वन्य संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियान ने किया। उन्होंने कहा कि समाज में रहने वाले प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सकें इसके लिए संपन्न व्यक्तियों को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। कहा कि मंच पिछले कई वर्षो से गरीब व असहाय परिवारों की मदद के लिए कार्य कर रहा है, इसके तहत परिवार के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी मंच उठा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विरेंद्र कुमार बुडकोटी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की है। इस मौके पर पी०एल० खन्तवाल, विरेंद्र कुमार, मनोज रावत अशोक वर्मा, ए० के० वर्मा, नीरज कुमार कमल शर्मा, पूनम पांथरी ,अनिल प्रसाद गौड़ , राजेंद्र कुमार भंडारी ,सुनील रावत , सुरेश सिंह , दीवान सिंह रावत, मनोज सिंह रावत, कमलेश्वर प्रसाद, किरण वती, राकेश भट्ट ,यशोदा नैथानी, कीर्ति राम कोठारी ,राजू इस्लामुद्दीन, रमजान अली, सुनील सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *