बाराकोट में पम्दा के जंगलों में लगी आग
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में वन पंचायत पम्दा के जगल अचानक आग से धधक गए। आग लगने से वन जीवों के अलावा वन संपदा को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों ने वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। लड़ीधुरा शैक्षिक एंव सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी ने बताया कि लड़ीधुरा गेट के पास वन पंचायत पम्दा जंगल में दिन करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि सरपंच को सूचना दे दी गई है। इसके अलावा गांव के लोगों को भी सूचित कर दिया गया है। जोशी ने बताया कि पूर्व में लोग इन जंगलों में चारा पत्ती लेने जाते थे। अब लोगों ने मवेशियों को भी पालना कम कर दिया है। जिससे इन दिनों जंगलों में घास अत्यधिक मात्रा में हो रही है। इसके अलावा जंगलों के घने होने के कारण वहां पर पहुंचना मुश्किल सा हो गया है।