ब्रांज फैक्ट्री प्रबंधन ने श्रमिकों को 75 फीसदी वेतन देने का लिया निर्णय
अल्मोड़ा। तहसील की एकमात्र औद्योगिक इकाई ओरियन मैटल पाउडर लि. (ब्राँज फैक्ट्री) ताड़ीखेत ने लॉकडाउन में लगातार घाटे के बावजूद अपने श्रमिकों को मई
और जून माह का 75 प्रतिशत वेतन देने का फैसला लिया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी की मध्यस्थता में फैक्ट्री प्रबंधन व श्रमिक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से ये
सहमति बनी। फैक्ट्री के महाप्रबंधक एलएम पांडे ने कहा कि लॉकडाउन के चलते पहाड़ की औद्योगिक इकाई को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कच्चे माल की आपूर्ति
प्रभावित होने के साथ फैक्ट्री के मुख्य बाजार क्षेत्र कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में रहे। फैक्ट्री में उत्पादन नहीं हो पाया तथा तैयार माल नहीं बिक पा रहा है। इसके
बावजूद प्रबंधन ने श्रमिक हितों के मद्देनजर श्रमिकों को 75 फीसदी वेतन देने का निर्णय लिया है। भविष्य में भी न्यायालय के आदेशों का पूर्ण पालन संस्थान
करेगा। बैठक में फैक्ट्री के महाप्रबंधक एलएम पांडे, प्रशासनिक अधिकारी जेसी पंत सहित श्रमिक संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत, महामंत्री घनश्याम सिंह पवार,
उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, संयुक्त मंत्री हरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।