स्मैक के साथ बरेली के दो सगे भाई दबोचे
हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बरेली के दो सगे भाइयों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रुद्रपुर ट्रांजिट र्केप से स्मैक खरीदकर यहां पहुंचे थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि एसपी सिटी हरबंस सिंह व सीओ भूपेंद्र धोनी को नशा तस्करी को रोकने के टीमों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए थे। शुक्रवार देर शाम कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी और एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी ने संयुक्त टीम के साथ गोरापड़ाव क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट दो युवक स्कूटी से आते दिखाई दिए। टीम ने भागने का प्रयास करने पर दोनों को दबोच लिया। जांच में ज्ञान प्रकाश और महिपाल पुत्रराम स्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ़ मीरगंज बरेली से 139़50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों रुद्रपुर के ट्रांजिट र्केप में रहकर वाहन चलाने का काम करते हैं। पकड़ी गई स्मैक को वह बरेली से लाए थे, जिसे हल्द्वानी में एक व्यक्ति को डिलीवरी करनी थी। एसएसपी ने टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिया है।
हल्द्वानी पहुंचते ही दोगुनी हो जाती है कीमत
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरेली में स्मैक 1200 रुपये प्रति एक ग्राम मिलती है। बिचौलिए स्मैक को मंडी से बाहर लाकर 1800 रुपये में उन्हें देते हैं। जिसे वह रुद्रपुर में 2400 रुपये प्रति एक ग्राम के हिसाब से बेचते हैं। पहाड़ जाते-जाते इसकी कीमत 3हजार तक हो जाती है।
पुलिस को पैडलर की तलाश
पूछताछ में सामने आया है कि ट्रांजिट र्केप रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति बरेली स्थित नशे की मंडी से स्मैक रुद्रपुर पहुंचाता है। रुद्रपुर से ही स्मैक को डिमांड के आधार पर हल्द्वानी और पर्वतीय जिलों को सप्लाई की जाती है। पकड़े गए आरोपियों ने पैडलर का नाम व पता उगला है। अब पुलिस पैडलर को दबोचने की तैयारी में है।