बरेली से नैनीताल घूमने पहुंचे युवकों ने किया कोतवाली में हगामा
नैनीताल। बरेली से नैनीताल घूमने पहुंचे युवकों ने मल्लीताल कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। बगैर मास्क घूम रहे युवकों को पुलिस ने रोका तो उक्त कथित मीडिया कर्मियों ने मीडिया के नाम पर दंबगई दिखाना शुरू कर दिया। जिसके बाद छह युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई युनुस खान शनिवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान बगैर मास्क पहने घूम रहे युवकों को उन्होंने रोका। युवकों के खिलाफ मास्क नहीं पहनने पर चालानी कार्रवाई करने की बात कही। जिस पर एक युवक खुद को पत्रकार बताते हुए पुलिस पर भड़क गया। इसके बाद पहुंचे अन्य साथियों ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने युवकों का मेडिकल कर क्वारंटाइन करने की कार्रवाई शुरू की गई तो उनके तेवर ढीले पड़ गए। इसके बाद उन्होंने छोड़ देने की गुहार लगाई। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कैलाशपुरम डेलापीर बरेली निवासी रिशु, नवादा ओल्ड सिटी बरेली निवासी अनस, मुंशीनगर बरेली निवासी यूसुफ खान, नवादा शेखान बालयति बरेली निवासी शेख सूबान, अंकित यादव, ओल्ड सिटी बरेली निवासी अनुज सागर के खिलाफ मेडिकल जांच के बाद 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।