बारिश ने खोली दावों की पोल, सड़क पर भरा पानी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बारिश नहीं होने से परेशान और चिंतित किसानों के लिए रविवार का दिन फौरी राहत लेकर आया। सुबह करीब 11 बजे आधे घंटे तक तेज बारिश हुई।
बारिश के कारण मौमस में ठंडक आ गई। लेकिन इस बारिश ने नगर निगम के उन दावों की पोल खोल कर रख दी, जो दावे नगर निगम द्वारा बारिश से पहले
नाला-नाली सफाई को लेकर किए गए थे।
आधे घंटे की बारिश से सड़कों पर पानी भर गया था और नाली का पानी सड़क पर बह रहा था। बदरीनाथ मार्ग पर तहसील तिराहा के पास नाली चौक होने
से नाली का सारा गंदा पानी और कचरा सड़क पर बहने लगा। जिस कारण लोगों को वहां से निकलने में परेशानी हुई। इस सड़क पर तब-तब पानी भरता है
जब-जब बारिश होती है। लगातार समस्या बने होने के बाद भी नगर निगम द्वारा किसी तरह का कोई सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है। रविवार सुबह 11 बजे
रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश होने से किसानों को काफी राहत मिली है। बारिश नहीं होने के कारण कृषि कार्य में परेशानी आ रही थी।
वहीं बारिश नहीं होने से गर्मी से भी लोग परेशान हो रहे थे। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था। हालांकि कुछ देर बाद दोबारा धूप निकल आई थी। जिसकी
वजह से उमस भरी गर्मी परेशानी का सबब बन गई थी। स्थानीय निवासी प्रवेश का कहना है कि आधे घंटे की बारिश ने ही नगर निगम की बरसात से पूर्व की
तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। हर साल की तरह शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गईं और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशायी हो गए।
नालियों में भरा कचरा जहां-तहां सड़कों पर बहता रहा। मानसून से पहले हुई इस बारिश में जिस तरह से जलभराव हुआ है उसने साबित कर दिया कि निगम की
तैयारियां अब तक भी दुरुस्त नहीं हो पाई है।